समास किसे कहते हैं और समास कितने प्रकार के होते हैं ?

समास किसे कहते हैं ? समास किसे कहते हैं? समास में दो शब्दों का मेल होता है । दो या दो से अधिक शब्दों के मिलने से जो नया सार्थक शब्द बनता है उसे समास कहते हैं। समास के नियमों से बना शब्द सामासिक शब्द कहलाता है। समास विग्रह- सामासिक शब्द के सभी पदों को अलग - अलग करने की प्रक्रिया को समास-विग्रह कहते हैं। समास में दो पद होते हैं । पहले पद को पूर्वपद और दूसरे पद को उत्तरपद कहते हैं। जैसे-' राजपुत्र ' में राज पूर्वपद और पुत्र उत्तरपद है। समास प्रक्रिया में पदों के बीच की विभक्तियां लुप्त हो जातीं हैं , जैसे - राजा का पुत्र - राजपुत्र में का विभक्ति का लोप हो गया है। समास के प्रकार- समास छह प्रकार के होते हैं- अव्ययीभाव समास तत्पुरुष समास कर्मधारय समास द्विगु समास द्वंद्व समास बहुव्रीहि समास पदों की प्रधानता- अव्ययीभाव समास- प्रथम पद प्रधान तत्पुरुष समास - द्वितीय पद प्रधान कर्मधारय समास - द्वितीय पद प्रधान (दोनों पद में विशेषण-विशेष्य का संबंध) द्विगु समास - प्रथम पद संख्यावाचक , द्वितीय पद प्रधान द्वंद्व समास - दोनों पद प्रधान, दोनों पदों के बीच " - ...